KL Rahul Century: केएल राहुल ने 793 दिन के बाद लगाया शतक, सीटी बजाकर मनाया जश्न

KL Rahul: राजकोट वनडे में केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली. विराट, रोहित, श्रेयस अय्यर के फेल होने के बाद राहुल ने सेंचुरी लगाई. ये वनडे क्रिकेट में उनका 8वां शतक है. केएल राहुल ने सिर्फ 87 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. केएल राहुल के शतक के दम पर ही भारत ने 50 ओवर में 284 रनों का स्कोर बनाया. केएल राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 122 रहा और उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया.

793 दिनों के बाद राहुल का कमाल

केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में 793 दिनों के बाद शतक लगाया. इस खिलाड़ी ने आखिरी वनडे सेंचुरी 12 नवंबर, 2023 को नेदरलैंड्स के खिलाफ लगाई थी. राहुल ने उसके बाद कई बेहतरीन पारियां खेली लेकिन वो सेंचुरी तक नहीं पहुंचे. अब 3 सालों के बाद राहुल ने शतक लगाया है और बड़ी बात ये है कि बेहद ही मुश्किल समय में उनके बल्ले से सेंचुरी निकली है.

राहुल ने शतक के बाद बजाई सीटी

केएल राहुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और जैसे ही इस खिलाड़ी ने सेंचुरी पूरी की तो उन्होंने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया. केएल राहुल ने बल्ला हवा में लहराने के साथ-साथ एक हाथ से सीटी भी बजाई. शतक के बाद राहुल का ये जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.