Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कहर बरपा दिया. जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर इंग्लैंड को 50 ओवर में 357 रनों तक पहुंचाया. रूट और ब्रूक दोनों ने ही शानदार शतक जड़े. रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए, वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने 66 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने स्लॉग ओवर्स में तूफानी बैटिंग की लेकिन जो रूट ने नई गेंद से कमाल प्रदर्शन करते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 20वां शतक पूरा किया. जो रूट ने अपने इस सतक से कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. आइए आपको बताते हैं कि रूट ने कौन-कौन से कारनामे किए?
जो रूट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
जो रूट ने वनडे में सबसे कम पारियों में 20 शतक ठोकने के मामले में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ा. रूट ने सिर्फ 178 पारियों में 20 शतक लगाए जबकि सचिन को इसके लिए 197 पारियां लगी थी. रोहित ने 183 पारियों में 20 वनडे शतक ठोके थे.
इस दशक का सबसे बड़ा शतकवीर
जो रूट इस दशक के सबसे बड़े शतकवीर हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले 10 सालों में ऑल फॉर्मेट में 28 शतक लगाए हैं. रूट के बाद शुभमन गिल का नंबर आता है, जिन्होंने 19 शतक लगाए हैं. बाबर आजम ने 17 शतक लगाए हैं. जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 शतक लगा चुके हैं जो कि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा है.
श्रीलंका वनडे सीरीज में रूट का कमाल
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बल्ले से तीनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर निकले और उन्होंने 123.50 की औसत से 247 रन ठोके. रूट ने दिखा दिया है कि वो इंग्लैंड की सरजमीं के ही खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में एशेज में दो शतक लगाए थे और अब श्रीलंका में भी उन्होंने शतक ठोक दिया है.
जो रूट का वनडे करियर
जो रूट का टेस्ट करियर तो है ही कमाल लेकिन वनडे फॉर्मेट में भी उनके आंकड़े बेमिसाल हैं. इस खिलाड़ी ने 189 वनडे मैचों में 49.5 की औसत से 7577 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने 20 शतकों के अलावा 45 अर्धशतक भी जमाए हैं. साफ है फॉर्मेट कोई भी हो रूट रन बनाने में माहिर हैं.