Joe Root: के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आखिरकार वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद उनसे पिछले 12 सालों से की जा रही थी. जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट शतक लगा दिया है. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में कमाल सेंचुरी जड़ी. पिंक बॉल से खेले जा रहे मुकाबले में जो रूट ने गजब के संयम से बल्लेबाजी करते हुए अपना सैकड़ा लगाया. बता दें जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 16 टेस्ट खेले हैं और ये उनकी 30वीं टेस्ट पारी है, इसके बाद उनके बल्ले से ये शतक निकला है. रूट ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 9 टेस्ट अर्धशतक लगाए थे लेकिन इस बार उन्होंने सैकड़ा लगाने में कामयाबी हासिल की.