Jemimah Rodrigues: महिला वनडे वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज का बैट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी शानदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने 8 साल के बाद इस मेगा टूर्नामेंट में जगह बनाई. इस मुकाबले में जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी. जिस बैट से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई की, वो बैट खास तरीके से बनाया गया है.
जेमिमा ने कैसे हासिल किया ये बैट?
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज एसजी की बैट से खेलती हैं. उनके इस बैट को खास तरीके से बनाया जाता है. इसका खुलासा एसजी के सीईओ पारस आनंद ने किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जेमिमा का स्पॉन्सरशिप हमारे साथ नहीं था, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में जब एसजी का बैट देखा तो जेमिमा ने फिल किया कि इस बैट का जो शेप और बैलेंस है उनके मुताबिक है. इसके बाद जेमिमा का एजेंसी ने हमसे संपर्क किया.
एजेंसी ने कहा कि क्या आप जेमिमा के लिए बैट बनाएंगे? उस समय हमारा उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. ये बात करीब 3 साल पहले की है. उस समय जेमिमा की एजेंसी हमसे बैट खरीदती थी. एसजी के सीईओ ने बताया कि इसके बाद जेमिमा के बैट के लिए स्पॉन्सरशिप आने लगे. तब जेमिमा ने कहा कि ठीक है मुझे स्पॉन्सरशिप मिल सकता है, लेकिन मैं बैट एसजी के साथ ही जाना कॉन्ट्रैक्ट करना चाहूंगी.
View this post on Instagram
इस तरह के बैट से खेलती हैं जेमिमा
जेमिमा ने इस वर्ल्ड कप में जो बैट यूज किया है, वो थोड़ा हल्का है. उसकी शेप अलग है. पारस आनंद ने बताया कि जेमिमा डकविल शेप वाला बैट यूज करती हैं. ये हल्का होता है, जिससे वो आसानी से बड़ा शॉट खेल सकती हैं. इसी बैट से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
नवी मुंबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 339 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिला दी. जेमिमा ने इस मुकाबले में 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.