Jemimah Rodrigues: जेमिमा रॉड्रिग्स बनेंगी कप्तान, लिया गया बड़ा फैसला

Jemimah Rodrigues DC Captain: वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम की कप्तान बदलने का फैसला किया है. पिछले दो सालों तक मेग लैनिंग टीम की कप्तान थी लेकिन अब ये जिम्मेदारी जेमिमा रॉड्रिग्स को मिलने वाली है. इस फैसले की आधिकारिक घोषणा 23 दिसंबर को होगी. दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को दो साल के कार्यकाल के लिए टीम से बाहर करने के बाद डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा ऑक्शन में एंट्री की थी, जबकि भारतीय बल्लेबाज और उप-कप्तान जेमिमा को इस टीम ने अपनी टीम में बरकरार रखा था.

जेमिमा रॉड्रिग्स को कप्तान बनाने का संकेत दिया था

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली इस स्टार खिलाड़ी को अब कप्तानी दी जाएगी. पिछले महीने दिल्ली में हुई WPL 2026 प्लेयर्स ऑक्शन में DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने रॉड्रिग्स को कप्तानी सौंपने का संकेत दिया था. टीम ने जब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वुलवार्ट को साइन किया था तो इसके बाद उन्होंने तुरंत कहा था कि वो भारतीय को ही कप्तान बनाना चाहते हैं. साफ है अगर वुलवार्ट कप्तान नहीं बनेंगी तो जेमिमा रॉड्रिग्स ही ये जिम्मेदारी संभालेंगी और इसपर मुहर 23 दिसंबर को शाम 6 बजे तक लग जाएगी.

रॉड्रिग्स हैं दिल्ली की पहली पसंद

रॉड्रिग्स को शुरू से ही दिल्ली की लॉन्ग टर्म योजनाओं में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था. 2023 में हुई पहली नीलामी में फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले उन्हीं के लिए बोली लगाई थी, और अगले सीजन से पहले दिल्ली ने जिन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें सबसे पहले जेमिमा ही थीं. जेमिमा के अलावा शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), मारिजाने काप (दक्षिण अफ्रीका) और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान निक्की प्रसाद को भी टीम ने रिटेन किया था.

रॉड्रिग्स हैं कमाल खिलाड़ी

रॉड्रिग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले तीन सीजन में सभी 27 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में जेमिमा ने 24 पारियों में 28.16 की औसत और 139.66 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. बता दें इसी साल जेमिमा ने भारत की पहली विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाकर टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई थी. इस मैच में भारत ने 340 रनों का स्कोर चेज़ किया था.