Jasprit Bumrah X Post: जसप्रीत बुमराह का भारत के इस क्रिकेटर पर फूटा गुस्सा, गलत जानकारी फैलाने का लगाया ‘आरोप’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखा प्रहार किया है. कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुमराह की गेंदबाजी रणनीति और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसका बुमराह ने सीधे जवाब देते हुए उन्हें ‘गलत करार दिया है. यह विवाद एशिया कप फाइनल से ठीक पहले सुर्खियों में आ गया, जहां भारत को पाकिस्तान या बांग्लादेश से भिड़ना है.

मोहम्मद कैफ पर फूटा बुमराह का गुस्सा

दरअसल, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया एक अलग प्लान के साथ खेल रही है. जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर के स्पेशलिस माने जाते हैं. इस टूर्नामेंट में वह अपने 4 ओवर ओवर में से 3 ओवर पावरप्ले में ही फेंक रहे हैं. जिसके चलते मोहम्मद कैफ ने इस पर सवाल उठाए हैं. कैफ ने अपनी पोस्ट में लिखा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह आमतौर आखिरी के ओवरों में ज्यादा गेंदबाजी करते थे. लेकिन सूर्यकुमार कुमार की कप्तानी में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. जो बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर है.

कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर फेंकते थे. सूर्या की कप्तानी में, एशिया कप में उन्होंने शुरुआत में तीन ओवर फेंके हैं. चोट से बचने के लिए बुमराह इन दिनों शरीर को गर्म रखते हुए गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं. बचे हुए 14 ओवरों में बुमराह का एक ओवर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है, वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ इससे भारत को नुकसान हो सकता है.बुमराह ने इस पोस्ट का जवाब दिया है और उन्होंने लिखा, ‘पहले गलत, फिर से गलत.यानी बुमराह ने कैफ के इस दावे को बिल्कुल गलत बताया है.

एशिया कप 2025 में बुमराह का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में बुमराह ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी 7.33 का रहा है. उन्हें ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के दौरान आराम भी दिया गया था. वहीं, बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी. इससे ये भी साफ होता है कि बुमराह फिलहाल पूरी तरह फिट हैं.