Jasprit Bumrah Video: ये गेंद है या मिसाइल…जसप्रीत बुमराह ने इस बॉल से उड़ा दिए 12 विकेट

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के हाथों में जब लाल गेंद होती है तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के हौसले पस्त हो जाते हैं और इस बार तो वेस्टइंडीज के गैरअनुभवी बल्लेबाज उनके सामने थे तो सोचिए वो कैसे उनके सामने टिक पाते? जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 42 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके 3 विकेट में खास बात ये रही कि दो शिकार उन्होंने उस गेंद पर चटकाए जो बल्लेबाजों के लिए खौफ का सबब है. बुमराह ने दो विकेट यॉर्कर पर झटके जिनके वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

ये गेंद है या मिसाइल?

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैम्पबल को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराकर आउट किया लेकिन इसके बाद वो जस्टिन ग्रीव्स का विकेट यॉर्कर गेंद पर ले गए और इसके बाद जोहान लाएन को भी उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया. बुमराह की ये दोनों गेंदें मिसाइल की तरह निकली और बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप उड़ाते हुए ले गईं.

बुमराह ने यॉर्कर से किए हैं 12 शिकार

जसप्रीत बुमराह वैसे तो टी20 और वनडे क्रिकेट में यॉर्कर गेंद फेंकते रहते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी वो इस गेंद का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें बुमराह ने अबतक 198 बार यॉर्कर गेंद का इस्तेमाल किया है जिसमें उन्होंने 77 रन दिए हैं और महज 7 की औसत से उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. वैसे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेते ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने पचास टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने महज 17 की औसत से ये कारनामा किया है.

बुमराह भारत में सबसे कम गेंदों में पचास टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह का स्ट्राइक रेट 42.4 है जो कि भारत में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय सरजमीं पर सबसे कम गेंदों पर पचास विकेट झटकने का कमाल कर दिखाया है. ये खिलाड़ी 1747 गेंदों में पचास शिकार करने में कामयाब रहा.