Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की पहली बार हुई ऐसी पिटाई, दूसरे टी20 में ये क्या हो गया

Jasprit Bumrah Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनके खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी देखी जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में तो कुछ ऐसा देखने को मिल गया जो उनके साथ पूरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कभी नहीं हुआ. दरअसल जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर चौके तो लगते हैं लेकिन उनकी गेंदों पर छक्के लगाना मुश्किल होता है. न्यू चंडीगढ़ में उनके एक ओवर में दो छक्के लग गए.

बुमराह के साथ पहली बार हुआ ऐसा

टी20 इंटरनेशनल में बुमराह के एक ओवर में पहली बार दो छक्के लगे हैं. बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में दो छक्के लगवाए. उनकी तीसरी गेंद पर रीजा हेनड्रिक्स ने छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर डिकॉक ने भी सिक्स जड़ दिया. बुमराह की ये दोनों गेंद शॉर्ट थी और दोनों गेंदों पर छक्के लग गए. बुमराह के इस ओवर में दो छक्के लगे.

डिकॉक ने की धुनाई

टी20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने कमाल बैटिंग की. बाएं हाथ के इस ओपनर ने महज 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया. उन्होंने बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की धुनाई की.

अर्शदीप सिंह का बुरा हाल

अर्शदीप सिंह का हाल डिकॉक ने बुरा कर दिया. इस खिलाड़ी के खिलाफ डिकॉक ने आक्रामक रुख अख्तियार किया. मैच का पहला छक्का उन्हीं की गेंद पर लगाया. अपने तीसरे ओवर में तो अर्शदीप ने 13 गेंद फेंकी. इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 7 वाइड गेंद फेंक दी. ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा ओवर है. पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने एक ओवर में 7 वाइड फेंकी हैं.