Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह अचानक लौटे घर, सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah Out: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत को उस वक्त झटका लगा जब जसप्रीत बुमरा ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह अचानक घर लौट गए हैं. टॉस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये जानकारी दी. टॉस जीतने वाले सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया को जबरदस्ती दो बदलाव करने पड़े हैं. अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर हो गए हैं और जसप्रीत बुमराह को अचानक घर लौटना पड़ा है. सूर्या के मुताबिक वो निजी वजहों से घर लौटे हैं.

टीम इंडिया में आए ये दो खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. वहीं अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में आए. टीम इंडिया ने संजू सैमसन को भी मौका नहीं दिया.

भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रीजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एन्गिडी, ओटेनिल बार्टमन