Jacques Kallis Birthday: भाई के आउट होने पर क्यों नाचती थीं जैक कैलिस की बहन?

Jacques Kallis Birthday: साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही अदब के साथ लिया जाता है. इस पूर्व खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 16 अक्टूबर को जैक कैलिस 50 साल के हो जाएंगे. उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1975 को केपटाउन में हुआ था. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व ऑलराउंडर को लेकर एक दिलचस्प कहानी है. जब भी ये खिलाड़ी आउट होता था, तो उनकी बहन खूब नाचती थी. इसकी एक खास वजह थी, जिसका खुलासा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हुआ था.

क्यों नाचती थीं जैक कैलिस की बहन?

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस साल 2014 तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे. पहले सीजन से लेकर साल 2010 तक वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेले थे. इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में शामिल हो गए और साल 2014 वो KKR की टीम की ओर से ही खेलते रहे. IPL के शुरुआती सीजन में चीयरलीडर्स का बहुत जलवा रहता था. जैक कैलिस की बहन जैनिन कैलिस साल 2009 में IPL में चीयरलीडिंग करती थीं.

वो महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के चीयरलीडर्स ग्रुप का हिस्सा थीं. कुछ मौकों पर जैनिन को अपने भाई के आउट होने पर भी जश्न मनाना पड़ता था. इस दौरान वो खूब नाचती थी. इस दौरान कैलिस ने अपनी बहन को कभी नहीं रोका. उनका कहना था कि जैनिन अच्छा डांस करती हैं और अगर वो चीयरलीडिंग करना चाहती हैं को ये पूरी तरह उनकी इच्छा है. बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने अपनी बहन का समर्थन किया. हालांकि अब जैनिन ये काम छोड़ चुकी हैं और उनकी शादी हो चुकी है. जैक कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलिस का प्रदर्शन

जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका की ओर से कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं. इसमें 45 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 292 विकेट भी हासिल किए हैं. 328 वनडे मैचों में कैलिस ने 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 86 फिफ्टी ठोके हैं. इसके अलावा 273 विकेट भी चटकाए हैं.

उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से 25 T20I मैच खेले हैं. इसमें 35.05 की औसत से 666 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान कैलिस ने 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं. IPL में 98 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28.55 की औसत से 2427 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 फिफ्टी ठोके हैं. साथ ही 65 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि इन आंकड़ों से पहले कैलिस को अपने करियर में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कैलिस को छोटे कद की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था.

छोटे कद की वजह से टीम से हो गए थे बाहर

साउथ अफ्रीका का ये महान खिलाड़ी जब अंडर-15 क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें वेस्टर्न प्रोविंस की टीम से केवल इसलिए बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनका कद छोटा था. बचपन में कैलिस बेहद कमजोर थे और सेहत देखकर ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. कैलिस को जब ये बात पता चली तो उन्होंने कहा कि वो उन्हें बाहर करने वाले लोगों को दिखाएंगे कि वो क्या कर सकते हैं?

अपने पूरे करियर में लगातार हजारों रन बनाने वाले जैक कैलिस का इंटरनेशनल करियर बेहद निराशाजनक अंदाज में शुरू हुआ था. पहली 7 पारियों में कैलिस सिर्फ 1 बाहर दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. पहली 7 पारियों में उनका औसत सिर्फ 8.14 रहा और वो महज 57 रन बना पाए, लेकिन इसके बाद उनका करियर रॉकेट की तरह उड़ा और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.