Jacob Martin: सचिन-गांगुली के साथ बैटिंग करने वाला पूर्व भारतीय बल्लेबाज गिरफ्तार, इस जुर्म में पकड़ा गया

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन को वडोदरा में गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूर्व बल्लेबाज पर शराब के नशे में तीन गाड़ियों को टक्कर मारने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकब मार्टिन ने अकोटा इलाके में रात 2.30 बजे अपनी कार का संतुलन खो दिया और वो घर के बाहर खड़ी तीन एसयूवी कार से भिड़ गई. जैकब मार्टिन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और उन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें जैकब मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं. 90 के दशक में उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई, हालांकि उनका करियर लंबा नहीं खिंच पाया.

2011 में भी हुई थी जैकब मार्टिन की गिरफ्तारी

जैकब मार्टिन साल 2011 में भी गलत वजहों से सुर्खियों में आए थे. उन्हें मानव तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जैकब मार्टिन ने सचिन-सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों के साथ अपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. इस खिलाड़ी ने 8 पारियों में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में मार्टिन का स्ट्राइक रेट सिर्फ 47.73 का ही रहा. वो अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.

जैकब मार्टिन का घरेलू क्रिकेट करियर

जैकब मार्टिन का इंटरनेशनल करियर भले ही जल्दी खत्म हो गया लेकिन इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लंबा समय बिताया. मार्टिन ने 138 मैचों में 46 से ज्यादा की औस तसे 9192 रन बनाए. मार्टिन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 शतक जमाए. लिस्ट ए में जैकब मार्टिन ने 96 पारियों में 39.30 की औसत से 2948 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल रहे. हालांकि रिटायरमेंट के बाद ये खिलाड़ी विवादों में ज्यादा रहा.