Ishan Kishan, India Squad for T20 World Cup 2026: ईशान किशन का दावा मजबूत, टीम सेलेक्शन से पहले क्या बोला ये धुरंधर?

Indian Team for T20 World Cup 2026 Announce today: अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. मुंबई में टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. कयास तो ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों के चुने जाने के हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में खेलते दिखे थे. लेकिन, सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में झारखंड की सफलता के बाद उसके कप्तान ईशान किशन के भी चुने जाने के आसार भी बढ़ चले हैं. T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन के चांसेज पर सीधे ईशान किशन से भी सवाल पूछे गए और उन्होंने जो कहा वो गौर करने वाला रहा.

टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले क्या बोले ईशान किशन?

ईशान किशन ने T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में सेलेक्शन के सवाल पर एक इंटरव्यू में कहा कि टीम इंडिया में चुने जाने की उम्मीद हर प्लेयर रखता है. मुझे भी उम्मीद है. देखते हैं क्या होता है? काफी टफ कम्पीटिशन होता है. हमलोग अपना बस बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उम्मीद है कि नाम आएगा.

ईशान किशन को टीम में चुने जाने की उम्मीद क्यों?

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर ईशान किशन की उम्मीद यूं ही नहीं है. इसके पीछे सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में उनका किया दमदार प्रदर्शन है, जिसकी तारीफ चौतरफा हो रही है. ईशान किशन ने SMAT 2025 में झारखंड को सिर्फ पहली बार चैंपियन ही नहीं बनाया बल्कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए खुद ही अपने बल्ले के साथ फ्रंट से लीड भी किया. मतलब, टूर्नामेंट में सिर्फ कप्तान ईशान का ही नहीं बल्कि बल्लेबाज ईशान का भी जादू चला.

ईशान किशन ने SMAT 2025 में क्या किया?

सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज रहे. वो पहले ऐसे कप्तान बनकर उभरे, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में शतक जमाया.

ईशान किशन ने SMAT 2025 में खेले 10 मैच की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 517 रन बनाए, जिसमें 33 छक्के और 51 चौके शामिल रहे. इस दौरान ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 197.32 का और औसत 57.44 का रहा.

जो कहा गया वो ईशान किशन ने किया, अब अगरकर की बारी

ईशान किशन पिछले साल फरवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, इस बार के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में अपने चुने जाने मजबूत दावा पेश किया है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर ने अजीत अगरकर ने कहा भी था कि ईशान को और घरेलू क्रिकेट खेलने होंगे. मैचों में परफॉर्म करना होगा. ईशान किशन ने उनकी कही बातों के मुताबिक अब करके दिखाया है. देखना ये है कि मुंबई में जब वो T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम चुनने बैठते हैं तो क्या करते हैं?