Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों में ठोका शतक, SMAT के फाइनल में बनाया रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अब एक धमाकेदार पारी से अपनी दावेदारी पेश की है. घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धुआंधार बैटिंग करते हुए यादगार शतक जमा दिया. हरियाणा के खिलाफ फाइनल में ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों में रिकॉर्ड शतक जमा दिया. इसके साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाने का रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले किसी भी कप्तान ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक नहीं जमाया था.

(खबर अपडेट हो रही है)