Ishan Kishan: BCCI के कहने पर बाहर किए गए इशान किशन अब कर रहे हैं बिजनेस

इशान किशन के लिए पिछला एक महीना कमाल का रहा है. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है. वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में सेलेक्ट हुए हैं. इशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर झारखंड को पहली बार टी20 चैंपियन बनाया, यही नहीं इसके साथ-साथ इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में कर्नाटक के खिलाफ 39 गेंदों में 125 रन ठोक दिए. लेकिन इस मैच के बाद उन्हें बीसीसीआई ने छुट्टी दे दी और वो अगले दो मैचों में झारखंड के लिए नहीं खेले. सवाल ये है कि अब इशान किशन क्या कर रहे हैं और वो कहां हैं?

इशान किशन दे रहे बिजनेस पर ध्यान

इशान किशन को जैसे ही छुट्टी दी गई ये खिलाड़ी अपने घर पटना चला गया. अब ये खिलाड़ी वहां अपनी एकेडमी में बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है. इशान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाते हुए नजर आए. किशन ने पहले बच्चों के साथ वॉर्मअप किया और इसके बाद वो उनके साथ खेलते नजर आए. एकेडमी के स्पिनर्स उन्हें गेंदबाजी करते दिखे.

इशान किशन की वनडे टीम में भी होगी वापसी?

इशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तो जगह मिली ही है, साथ ही ऐसी खबरें हैं कि ये खिलाड़ी अब वनडे टीम में भी वापसी कर सकता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. बता दें इशान किशन का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इशान ने 10 मैचों में 517 रन बनाए थे. यही वजह है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी भी हुई है.