Ishan Kishan: संजू सैमसन नहीं, ईशान किशन हुए टीम से बाहर, ये है वजह

Ishan Kishan Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टी20 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया को चौथे टी20 में उस वक्त झटका लगा जब उसके ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन मैच से बाहर हो गए. ईशान किशन के बाहर होने की वजह कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ की. सूर्या ने बताया कि तीसरे टी20 में ईशान किशन को चोट लग गई थी जिसके चलते वो चौथे टी20 से बाहर हो गए. ईशान किशन ने इसी टी20 सीरीज से टीम में वापसी की है और पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी लेकिन अब उन्हें चोट लग गई है.

ईशान बन गए हैं सैमसन के लिए खतरा

ईशान किशन ने इस सीरीज में शुरुआत तो अच्छी नहीं की लेकिन उन्होंने इसके बाद अपनी दमदार पारी से सभी का दिल जीत लिया. ईशान किशन ने पहले मैच में 8 रन बनाए लेकिन इसके बाद रायपुर में उन्होंने 76 रन बनाए. गुवाहाटी में उन्होंने 28 रन बनाए. इन पारियों के बाद से ईशान किशन अब संजू सैमसन के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं जो कि पिछले तीनों मैच में फेल साबित हुए हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टिम साइफर्ट, डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स मार्क चैपमन, डैरेल मिचेल, मिचेल सैंटनर, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.