मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) ने एक बार फिर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है. इस बार IPL और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में एमपीएल से जुड़े कुल 14 खिलाड़ियों को विभिन्न फ्रेंचाइज़ियों ने मौका दिया गया है. खास बात यह है कि इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं, जिन्हें अब तक राज्य की सीनियर टीम में खेलने का अवसर नहीं मिल सका था.
पुरुष वर्ग में वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने दल में शामिल किया है. शिवांग कुमार सनराइजर्स हैदराबाद, मंगेश यादव आरसीबी और अक्षत रघुवंशी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने हैं. कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने माधव तिवारी को रिटेन किया है, जबकि गुजरात टाइटंस ने अरशद खान, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान और सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को बरकरार रखा है. वहीं, रजत पाटीदार को भी आरसीबी ने रिटेन किया है.
इन महिला खिलाड़ियों का चचन
महिला वर्ग में क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने टीम में जगह दी है. मुंबई इंडियंस ने संस्कृति गुप्ता और राहिला फिरदौस पर भरोसा जताया है, जबकि गुजरात जायंट्स ने अनुष्का शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. एमपीएल और मध्यप्रदेश के स्टेट क्रिकेट से निकलकर आईपीएल और डब्ल्यूपीएल तक पहुंचने वाले इन खिलाड़ियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि एमपीएल अब केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को पहचान और अवसर देने वाला मजबूत मंच बन चुका है.
युवाओं को प्राथमिकता: महाआर्यमन सिंधिया
एमपीएल के चेयरमैन और एमपीसीए के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन होना बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा, इस बार 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. हम इस संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व मजबूत हो और नए टैलेंट को आगे आने का अवसर मिले. युवाओं को मौका देना मेरी प्राथमिकता है.
बिना राज्य टीम खेले भी पहुंचे आईपीएल
मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा लॉन्चिंग पैड साबित हो रहा है. पिछले सत्र में अनिकेत वर्मा की तरह इस बार दो पुरुष खिलाड़ी शिवांग कुमार और मंगेश यादव ने केवल एमपीएल में प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अपनी जगह बनाई है.
महिला खिलाड़ियों के लिए संजीवनी एमपीएल
एमपीएल महिला टूर्नामेंट ने भी प्रदेश की बेटियों के लिए नए रास्ते खोले हैं. पिछले वर्ष शुरू हुए महिला एमपीएल से इस बार चार खिलाड़ियों को डब्ल्यूपीएल में मौका मिला है. क्रांति गौड़ (यूपी वॉरियर्स), संस्कृति गुप्ता (मुंबई इंडियंस), राहिला फिरदौस (मुंबई इंडियंस) , पूजा वस्त्राकार (आरसीबी) और अनुष्का शर्मा (गुजरात जायंट्स) आईपीएल टीमों का हिस्सा बनी हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.