Sanju Samson for Ravindra Jadeja in CSK: IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवंबर है. लेकिन, उससे पहले ट्रेड विंडो भी खुली है, जिसके इस्तेमाल से फ्रेंचाइजियां कुछ खिलाड़ियों का आदान-प्रदान कर सकती हैं. ऐसी रिपोर्ट्स है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा ट्रेड इस बार इतिहास रचने वाला है. इसके पीछे की वजह है इन दोनों टीमों के वो खिलाड़ी, जिनका ट्रेड होने वाला है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को CSK से ट्रेड कर सकती है.
सैमसन के लिए जडेजा को देना, सही या गलत?
बेशक, IPL की दो फ्रेंचाइजियों के बीच होने वाली अब तक की इस सबसे बड़ी ट्रेड डील पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. लेकिन, बिना आग के धुआं उठता भी तो नहीं है. ऐसे में अगर इस ट्रेड डील पर मुहर लगती है, तो क्या ये CSK के नजरिए से सही होगा? कहीं संजू सैमसन के लिए रवींद्र जडेजा की कुर्बानी देना चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी भूल तो साबित नहीं होगी?
CSK के होम ग्राउंड पर सैमसन का रिकॉर्ड खराब
संजू सैमसन के आने बेशक चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत होती दिखेगी. उसे कप्तानी का वो विकल्प भी मिलेगा, जो आगे चलकर धोनी की जगह ले सकता है. लेकिन, इन पॉजिटिव पॉइंट के साथ ये नहीं भूलना चाहिए कि IPL में CSK का होम ग्राउंड कौन सा है और वहां संजू सैमसन का T20 में रिकॉर्ड कैसा है?
संजू सैमसन ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर अब तक 11 T20 इनिंग खेली हैं, जिसमें उन्होंने 12.18 की औसत और 100.75 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 134 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 31 रन का रहा है. मतलब ना स्ट्राइक रेट दुरुस्त है और ना ही अर्धशतक से दूर-दूर तक कोई वास्ता है.
चेन्नई सुपर किंग्स को ग्रुप स्टेज के 14 में से कम से कम 7 मैच तो चेपॉक पर खेलने ही होंगे. तो क्या सैमसन के इस प्रदर्शन के साथ वो लीग में आगे बढ़ती दिखेगी?
रवींद्र जडेजा रहे CSK के सबसे बड़े मैच विनर
दूसरी ओर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वो CSK के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 13 साल बिताने वाले रवींद्र जडेजा ने पीली जर्सी में सबसे ज्यादा 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.
इसके अलावा चेपॉक, जो कि CSK का होम ग्राउंड है, वहां जडेजा का परफॉर्मेन्स देखें तो बल्ले से उन्होंने संजू सैमसन के मुकाबले ज्यादा बढ़िया औसत से तो रन बनाए ही हैं. इसके अलावा गेंद से विकेट भी पीली जर्सी में खूब चटकाए हैं. स्पिनरों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले चेपॉक की पिच पर रवींद्र जडेजा ने 55 T20 मैचों में 37 विकेट लिए है. इसमें से 54 मैच उन्होंने CSK से खेले हैं, जिसमें 35 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 55 T20 मैचों में 16.70 की औसत से 518 रन बनाए हैं.
ये सौदा खरा नहीं!
इन आंकड़ों के आधार पर संजू सैमसन का आना और रवींद्र जडेजा का जाना, CSK के लिए कहीं से भी फायदे का सौदा नहीं लगता. बेशक राजस्थान रॉयल्स, रवींद्र जडेजा की पहली IPL फ्रेंचाइजी है. लेकिन, IPL 2022 के दौरान उन्होंने ही बड़े साफ लहजे में इस तरह का बयान दिया था कि वो अब जब तक क्रिकेट खेलेंगे, CSK से जुड़े रहेंगे. ऐसे में ट्रेड डील की मजबूरी में राजस्थान रॉॉयल्स में वो जाते हैं तो IPL 2026 में उनका भी कितना बेस्ट देखने को मिलेगा, कहना मुश्किल है.