Full List of Retained and Released Players for IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन की ओर बढ़ते हुए पहला पड़ाव आज पूरा होने जा रहा है. कई दिनों की अफवाहों, अटकलों और गप-शप के बाद आज साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को रिटेन किया जा रहा है और किसे ऑक्शन का रास्ता देखना पड़ेगा. शाम 5 बजे IPL 2026 के रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने जा रही है और फिर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्क्वॉड की ताजा तस्वीर पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे.
इस बार मिनी ऑक्शन होना है इसलिए किसी भी फ्रेंचाइजी के सामने रिटेन करने की पाबंदी नहीं है. यानि हर फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की फीस उस फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाएगी, जिसे वो नीलामी के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगी.