IPL Retention से पहले चमका ये पेसर, 6 विकेट लेकर दिखाया दम, अब SRH से बाहर करेंगी काव्या मारन?

आईपीएल के नए सीजन से पहले की हलचलें तेज हो गई हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में रिटेंशन की डेडलाइन खत्म हो जाएगी. नए सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले नवंबर में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देगी. मगर रिटेंशन का ऐलान होने से पहले कुछ खिलाड़ी मैदान पर अपना कमाल दिखाकर फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान खींच रहे हैं और इसमें दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. ऐसे में इस सीजन में क्या काव्या मारन की टीम दिल्ली के इस पेसर को रिटेन करेगी, ये सवाल जरूर सिमरजीत के जहन में भी उठ रहा होगा. मगर इस फैसले से पहले सिमरजीत ने खुद मैदान पर अपनी गेंदबाजी से अपनी दावेदारी मजबूत की और साथ ही टीम की भी मदद की.

रणजी ट्रॉफी 2025 के अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली की पारी सिर्फ 211 रन पर ढेर हो गई थी. मगर फिर जम्मू-कश्मीर ने भी 46 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए थे. J&K की इतनी खराब शुरुआत की वजह बने सिमरजीत सिंह, जिन्होंने इन 4 में से 3 विकेट खुद हासिल किए. हालांकि इसके बा जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने अपना 33वां फर्स्ट क्लास शतक जमाया और टीम को संभाला.

मगर एक बार फिर सिमरजीत ने वापस लौटकर इस पारी को ज्यादा बड़ा होने से रोका और 310 रन पर ढेर कर दिया. 27 साल के दिल्ली के इस पेसर ने 16.2 ओवर के अपने बेहतरीन स्पैल में 52 रन खर्चे और सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. ये सिर्फ दूसरा ही मौका है, जब सिमरजीत ने किसी फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिए.

अपनी गेंदबाजी से सिमरजीत ने दिल्ली पर तो बड़ी लीड नहीं चढ़ने दी लेकिन क्या इसका असर उनके IPL रिटेंशन पर पड़ेगा, ये देखने लायक होगा. SRH ने पिछले ऑक्शन में इस गेंदबाज को 1.50 करोड़ में खरीदा था लेकिन पूरे सीजन में वो सिर्फ 4 मैच खेल सके और 2 विकेट उन्हें मिले. इस दौरान उनकी जमकर पिटाई हुई और उन्होंने 14 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. ऐसे में क्या उन्हें अगले सीजन में भी SRH में मौका मिलेगा, ये देखने लायक होगा.