IPL Auction 2026 Live Updates: दांव पर 369 खिलाड़ियों की किस्मत, अबू धाबी में ऑक्शन

IPL Auction 2026 News in Hindi Live Updates: आईपीएल 2026 के खिलाफ अबू धाबी में खिलाड़ियों की नीलामी है. मल्लिका सागर ऑक्शन में खिलाड़ियों के नाम पुकारेंगी, जिन पर टीमें बोली लगाती दिखेंगी. ऑक्शन के लिए पहले 350 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे. बाद में ऐसी खबर है कि उसमें 19 और खिलाड़ियों के नाम जोड़े गए हैं. अबू धाबी में ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समय से दोपहर के ढाई बजे से होगी.

इनसे होगी ऑक्शन की शुरुआत

आईपीएल 2026 के ऑक्शन की शुरुआत सबसे पहले इंटरनेशनल प्लेयर के सेट से होगी, जैसा कि आम तौर पर होता है. जेक फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरन ग्रीन, डेवन कॉनवे, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ , ये ऑक्शन में पुकारे जाने वाले सबसे पहले नामों में से एक हैं.