IPL 2026 Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन का रोमांच एक बार फिर लौट आया है. अबू धाबी के एतिहाद एरीना में IPL 2026 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. हर साल की तरह ऑक्शन का वक्त खिलाड़ियों के लिए जितना धड़कनें बढ़ाने वाला होता है, उतना ही हर टीम के फैंस के लिए भी उस्तुकता भरा होता है. इस बार भी कहानी अलग नहीं है क्योंकि मिनी ऑक्शन होने के चलते कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा और कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.
इस बार ऑक्शन के लिए करीब 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. मगर इसमें भी ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा. इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है इसलिए ये आयोजन सिर्फ एक दिन का ही है. अब ये सब पता चल गया है तो ये भी जानना जरूरी है कि इस ऑक्शन का आगाज कब होगा और किस चैनल या OTT प्लेटफॉर्म पर इसे लाइव देखा जा सकता है.
सबसे पहले बात ऑक्शन की तारीख और समय की. ये मिनी ऑक्शन मंगलवार 16 दिसंबर को आयोजित होगी. नीलामी शुरू होने के समय की बात करें तो भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे (2:30 pm) इसकी शुरुआत होगी. हर बार की तरह नीलामी की शुरुआत में IPL चेयरमैन और अन्य BCCI अधिकारी कुछ जानकारी देंगे और फिर ऑक्शन का एक्शन शुरू होगा.
अब सवाल ये है कि ऑक्शन का प्रसारण कहां देखा जा सकता है? इसके लिए एक बार फिर IPL के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो-स्टार पर ही ऑक्शन का लाइव ब्रॉडकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा लिया जा सकेगा. टीवी पर ऑक्शन देखनी है तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल लगाकर मजा लिया जा सकता है. वहीं Online Streaming की बात करें तो इसके लिए Jiohotstar की मदद ली जा सकती है.