Kartik Sharma In IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ा सरप्राइज राजस्थान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा रहे. सिर्फ 19 साल की उम्र के इस अनकैप्ड खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियों ने जोरदार बोली लगाई और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में अपनी टीम में जोड़ लिया. कार्तिक की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी, लेकिन बोली शुरू होते ही कीमत तेजी से ऊपर चढ़ती गई और करोड़ों के आंकड़े को पार कर गई. यह रकम इस मिनी ऑक्शन की सबसे महंगी खरीदारियों में से एक बन गई. सीएसके लंबे समय से इस खिलाड़ी पर नजर रखे हुए थी.
खबर अपडेट हो रही है….