IPL Auction 2026 में मुस्तफिजुर रहमान को खरीदकर लोगों के निशाने पर क्यों आ गई शाहरुख खान की KKR?

Mustafizur Rahman-KKR: आईपीएल ऑक्शन 2026 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स लोगों के निशाने पर है. उसे लोगों की खरी-खरी सुननी पड़ रही है. मगर ऐसा क्यों? आखिर क्यों शाहरुख खान की टीम पर लोगों का गुस्सा फूटा है? सोशल मीडिया पर KKR के खिलाफ बाढ़ सी आ गई है? इस विरोध की वजह है वो एक खिलाड़ी, जिसका नाम है मुस्तफिजुर रहमान. बाएं हाथ के इस बांग्लादेशी गेंदबाज को लेकर सोशल मीडिया पर KKR के खिलाफ मुहिम सी छिड़ गई है, जिसके तार देशभावना से जुड़े हैं.

मुस्तफिजुर को खरीदने के लिए KKR का विरोध

अबू धाबी में हुए IPL ऑक्शन 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को उनकी बेस प्राइस से करीब 5 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा था. KKR ने मुस्तफिजुर को खुद से जोड़ने के लिए 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ ही थी. मुस्तफिजुर को खरीदने के चलते ही अब KKR का विरोध हो रहा है.

KKR के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़

KKR से लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जहां भारत विरोधी चीजें चलाई जा रही है, हिंदूओं को मारा-पीटा जा रहा है, उस देश के खिलाड़ी को वो IPL में खेलने के लिए कैसे खरीद सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट की बाढ़ सी आई है और सभी का सीधा मतलब KKR के बहिष्कार से है.

KKR के बचाव में भी कई लोग

हालांकि, कुछ लोग इसमें KKR से ज्यादा BCCI की गलती मान रहे हैं. KKR पर उंगली उठाने वालों से वो BCCI से सवाल करने को कह रहे हैं कि उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने बांग्लादेशी प्लेयर्स को ऑक्शन में क्यों शामिल किया?

IPL में मुस्तफिजुर रहमान SRH, MI, CSK, DC जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं. अब IPL 2026 में वो KKR का प्रतिनिधित्व करेंगे. फिलहाल, मुस्तफिजुर रहमान ILT20 में खेल रहे हैं.