IPL Auction 2026: मुकुल चौधरी को कुछ ही घंटे में मिला विस्फोटक बल्लेबाजी का इनाम, LSG ने इतने करोड़ में खरीदा

Mukul Choudhary IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मुकुल चौधरी के लिए खरीदारों के बीच शानदार टक्कर देखने के मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में जोड़ा. मुकुल का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपए था, लेकिन बीड वोर में कीमत तेजी से बढ़ी. खास बात ये रही कि मुकुल चौधरी ने कुल घंटे पहले ही भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक तूफानी पारी खेली थी.

मुकुल चौधरी पर जमकर बरसा पैसा

मिनी ऑक्शन में मुकुल चौधरी के लिए बोली की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स ने की, जिसके बाद मुंबई इंडियंस भी रेस में शामिल हो गई. मुंबई ने 95 लाख तक बोली लगाई, लेकिन इसके बाद पीछे हट गई. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री ली और बिना रुके बोली बढ़ाते हुए 2.60 करोड़ पर मुकुल को हासिल कर लिया. जिसके चलते मुकुल चौधरी के लिए 16 दिसंबर का दिन यादगार बन गया.

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

सुबह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुबह मुंबई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 192.85 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी टूर्नामेंट में दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 62 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जो उनकी फिनिशिंग क्षमता को बताता है. इस प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा और उनकी कीमत को कई गुना बढ़ा दिया. मुकुल विकेटकीपिंग के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए कीमती है.