IPL Auction 2026: जिस खिलाड़ी ने खेलने से किया मना, दिल्ली ने उसे ही खरीदा, दे दिए इतने करोड़

Ben Duckett in IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा दांव खेला. दिल्ली ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा जिसने पिछले सीजन इस टीम के लिए खेलने से मना कर दिया था. हालांकि, इस बार उन्होंने ऑक्शन में इसी खिलाड़ी पर बोली लगाई और अपने स्क्वॉड का हिस्सा बना लिया. आईपीएल का 19वां सीजन इस खिलाड़ी के लिए डेब्यू सीजन होगा, इससे पहले वह कभी भी ऑक्शन में खरीदा नहीं गया था. इस खिलाड़ी के साथ 200 से ज्यादा 20 मैच खेलने का अनुभव है.

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने एक दिलचस्प फैसला लेते हुए इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट को अपनी टीम में शामिल कर लिया. डकेट को बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया, क्योंकि बोली में कोई दूसरी टीम नहीं उतरी. यह खरीदारी इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने ही बेन डकेट को टीम में आने का ऑफर दिया था, लेकिन तब इस इंग्लिश खिलाड़ी ने मना कर दिया था.

आईपीएल 2025 में हैरी ब्रूक के बाहर होने के बाद डीसी ने डकेट को रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में साइन करने की कोशिश की थी. हालांकि, डकेट ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस बात का खुलासा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने किया था. लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में ही इस खिलाड़ी को खरीद लिया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी डकेट की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन तब कोई टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए. डकेट की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स दिल्ली के टॉप ऑर्डर को मजबूती दे सकती हैं, खासकर पावरप्ले में तेज शुरुआत देने के लिए.

बेन डकेट का टी20 करियर

बेन डकेट ने अपने टी20 करियर में अभी तक 216 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.49 की औसत से 5397 रन बनाए हैं. वह टी20 में 34 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. इनमें से 20 मैच उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए खेले हैं. जिसमें 153.64 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं.