Izaz Sawaria in IPL Auction 2026: कहते हैं किस्मत कब, कहां और कैसे चमक उठे, कुछ कहा नहीं जा सकता. और, इसके बेहतरीन उदाहरण हैं इजाज सावरिया. 20 साल के सावरिया ने कभी प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन अब IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में उनके नाम की भी बोली लगती दिखेगी. अब आप सोचेंगे कि ये मुमकिन हुआ कैसे? तो जनाब सोशल मीडिया है ना, जिसकी इजाज सावरिया की इस उपलब्धि में बड़ी भूमिका रही. 20 साल के सावरिया ने कुछ नहीं किया. बस इंस्टाग्राम पर अपनी गेंदबाजी का रील्स बनाया. और, वही रील्स बनाते-बनाते अब वो आईपीएल ऑक्शन तक भी पहुंच चुके हैं.
रील्स ने खींचा CSK और PBKS का ध्यान
इजाज सावरिया की खासियत है उनकी लेग स्पिन, इंस्टाग्राम पर उनकी लेग स्पिन के रील्स देखने के बाद ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों की निगाहें उन पर जम गई. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसका नतीजा है कि अब उनका नाम IPL 2026 की ऑक्शन लिस्ट में है.
ऑक्शन में खिलाड़ी नंबर 265 होंगे सावरिया
दाएं हाथ के लेग स्पिनर इजाज सावरिया, राजस्थान के रहने वाले हैं और वहीं की क्रिकेट एसोसिएशन के तहत अपना नाम ऑक्शन में रजिस्टर करवाया है. उन्होंने किसी भी लेवल पर ना तो इंडिया और ना ही राजस्थान को रिप्रजेन्ट किया है. उनके पास कोई प्रोफेशनल एक्सपीरियंस नहीं है. लेकिन, अब आईपीएल ऑक्शन 2026 में वो खिलाड़ी नंबर 265 बनकर उतरने वाले हैं. उनके नाम की बोली चौथे सेट में लगाई जाएगी.
बड़े क्रिकेटर कर चुके वीडियो पर कमेंट
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इजाज सावरिया अपने प्रैक्टिस सेशन और बॉलिंग के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. हजारों की संख्या में उनके फॉलोअर्स भी हैं. बड़ी बात ये है कि कई देसी और विदेशी क्रिकेटर उनके बॉलिंग वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं, जिनमें से एक इंग्लैंड के रादिल रशीद भी हैं. उनके अलावा आयरलैंड के सिमी सिंह, भारत के विपराज निगम जैसे क्रिकेटर भी सावरिया के पोस्ट पर कमेंट कर चुके हैं.
View this post on Instagram
इजाज सावरिया ने जयपुर के संस्कार एकेडमी से ट्रेनिंग ली है. रील्स ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन तक पहुंचाया है. उम्मीद यही है कि अब 30 लाख की बेस प्राइस वाले सावरिया को उनकी टीम भी मिल जाएगी, जिसके लिए वो पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं.