अबू धाबी के एतिहाद एरीना में 16 दिसंबर को आईपीएल के कर्ता-धर्ताओं का जमघट लगेगा. मौका होगा IPL 2026 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का. पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन के बाद इस बार मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. कई हफ्तों से इस दिन का हर किसी को इंतजार है और इस बार ऑक्शन को और भी खास बनाने जा रहे हैं श्रेयस अय्यर. पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर इस बार ऑक्शन टेबल पर बैठे नजर आ सकते हैं.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर इस बार ऑक्शन के लिए अबू धाबी में नजर आ सकते हैं. अय्यर इससे पहले किसी भी टीम के कप्तान के रूप में कभी भी ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं. मगर इस बार ऐसा हो सकता है क्योंकि एक तो वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और दूसरा पंजाब किंग्स को अपने कोच के बिना ही ऑक्शन में उतरना पड़ रहा है.
जी हां, अय्यर के ऑक्शन में शामिल होने की एक बड़ी वजह पंजाब किंग्स के कोच रिकी पॉन्टिंग हैं, जो ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. असल में पॉन्टिंग इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. वो सीरीज के ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और ऐसे में वो इस ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि इसका दूसरा पहलू ये भी है कि पंजाब को ऑक्शन में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही खरीदने हैं और ऐसे में पॉन्टिंग को इस नीलामी से छुट्टी दी गई है.
अय्यर पिछले करीब डेढ़ महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान कैच लपकते हुए चोट लग गई थी. उनकी पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण शरीर के अंदर खून बहने लगा था. इसके बाद उनकी वहीं सर्जरी हुई थी और तब से ही वो रिकवरी-रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है.
वैसे ये पहला मौका नहीं होगा जब कोई कप्तान ऑक्शन टेबल का हिस्सा बनेगा. इससे पहले भी कुछ मौकों पर देखने को मिला है, जब कोई कप्तान या टीम का अहम खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा रहा है. सबसे ताजा नजारा 2024 सीजन की नीलामी के दौरान दिखा था, जब एक्सीडेंट के कारण पूरे सीजन बाहर रहे ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ ऑक्शन टेबल पर नजर आए थे.