IPL 2026 के लिए अबू धाबी में 16 दिसंबर को ऑक्शन हुआ, जहां कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. जो नहीं बिके उनमें एक नाम डेवन कॉनवे का भी रहा, जिन्होंने अब अपना सारा गुस्सा एक ही मैच में उतारा है. उन्होंने ऑक्शन के बाद शुरू हए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 327 रन जड़े हैं. भले ही फॉर्मेट रेड बॉल वाला हो, व्हाइट बॉल वाला नहीं, जिसमें IPL खेला जाता है, लेकिन डेवन कॉनवे ने एक ही टेस्ट मैच में 327 रन जड़कर इतना तो बता दिया है कि वो किस तरह के फॉर्म में हैं.
42 छक्के-चौके, 327 रन… पहली पारी में दोहरा शतक, दूसरे में शतक
डेवन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 42 चौके-छक्के के साथ 327 रन जड़े. उनके बल्ले से निकले ये रन और बाउंड्रीज टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर हैं. डेवन कॉनवे ने पहली पारी में 367 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौके के साथ 227 रन बनाए थे . वहीं सेकंड इनिंग में उन्होंने 139 गेंदें खेली और 3 छक्के और 8 चौके लगाते हुए पूरे 100 रन बनाए. मतलब पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के बाद कॉनवे ने दूसरी पारी में शतक जड़ा.