IPL 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड कौन सा होगा इसको लेकर पीछे कई समय से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अब लंबे इंतजार के बाद अच्छी खबर आई है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच आयोजित करने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. यह फैसला पिछले साल हुई दुखद घटना के बाद स्टेडियम पर लगी रोक को हटाने की दिशा में बड़ा कदम है.
RCB के लिए बड़ी खुशखबरी
KSCA ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा, ‘यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों की ओर से निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुपालन के अधीन है. केएससीए सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए आश्वस्त है, एसोसिएशन ने एक्सपर्ट रिव्यू कमिटी के सामने पहले ही एक विस्तृत अनुपालन रोडमैप प्रस्तुत कर दिया है और वह सभी सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’
इस वजह से लगी थी रोक
बता दें, आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी की टीम ने जीता था. वह पहली बार इस लीग की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी. जिसके चलते 4 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. लाखों फैंस खिलाड़ियों और ट्रॉफी का जश्न मनाने पहुंचे थे, लेकिन मैनेजमेंट में चूक के कारण भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे. इस घटना के बाद स्टेडियम को सभी बड़े मैचों के लिए बंद कर दिया गया था.