IPL 2026 Trade: संजू सैमसन 9 साल बाद दिल्ली में करेंगे वापसी, राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज!

आईपीएल 2026 सीजन के ऑक्शन से पहले हलचलें तेज हो गई हैं. दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले नवंबर में रिटेंशन का ऐलान होना है और ऐसे में अब ट्रेडिंग विंडो के बचे-खुचे दिनों में फ्रेंचाइजी अपने सारे दांव चल रही हैं. इसमें फिलहाल सबसे बड़ा नाम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का है, जिनके फ्रेंचाइजी छोड़ने को लेकर पिछले कई महीनों से अफवाहें उड़ रही थीं. मगर अब ये फाइनल होता दिख रहा है और संजू सैमसन एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स में लौटते हुए दिख रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और राजस्थान के बीच ‘प्लेयर स्वॉप’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

सैमसन की होगी दिल्ली वापसी!

पिछले सीजन के बाद से ही संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें आने लगी थीं और एक इंटरव्यू में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने भी इसके संकेत दिए थे. मगर जहां लगातार चर्चाएं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजी को लेकर चल रही थीं, वहीं इस मामले में अब दिल्ली के साथ बात आगे बढ़ती हुई दिख रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली और राजस्थान के बीच सैमसन के ट्रेड को लेकर चर्चा मजबूती से आगे बढ़ रही है.

अगर ये ट्रेड पूरा होता है तो सैमसन 9 साल बाद दिल्ली में वापसी करेंगे. इससे पहले 2016 और 2017 सीजन में संजू सैमसन दिल्ली की ओर से मैदान पर उतरे थे. ये वही सीजन थे, जब राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगा था. सैमसन इससे पहले भी राजस्थान का ही हिस्सा थे और फिर 2018 से एक बार फिर वो रॉयल्स में लौट आए थे. अब सैमसन फिर टीम बदलते हुए दिख रहे हैं.

राजस्थान को मिलेगा ये धमाकेदार खिलाड़ी

खास बात ये है कि सैमसन के बदले दिल्ली अपने एक विस्फोटक बल्लेबाज को राजस्थान के हवाले करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस ट्रेड का हिस्सा होंगे और राजस्थान उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करेगी. स्टब्स ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन में 50 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे. हालांकि, अभी इस डील पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है लेकिन ये फिलहाल सबसे मजबूत नजर आ रही है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि स्टब्स के साथ-साथ रॉयल्स एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी अपने साथ मिलाना चाहती थी लेकिन इस मांग को दिल्ली ने खारिज कर दिया. इतना ही नहीं, दिल्ली से पहले राजस्थान ने सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने पर भी चर्चा की थी. सैमसन के बदले राजस्थान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हासिल करना चाहती थी लेकिन 5 बार की चैंपियन चेन्नई ने ये मांग खारिज कर दी.