IPL 2026 Trade Window: एक के बदले दो… आईपीएल में होने जा रहा सबसे सनसनीखेज सौदा

IPL 2026 सीजन के लिए रिटेंशन की डेडलाइन जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, फैंस की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं. BCCI की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर रिटेंशन की आखिरी तारीख का आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि नवंबर के तीसरा हफ्ते के अंत तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की जानकारी देनी होगी. मगर इस रिटेंशन से पहले फिलहाल ट्रेड विंडो खुली है और इसने फैंस की बेचैनी बढ़ाई हुई है और इसकी वजह है एक ऐसा ट्रेड, जो हमेशा-हमेशा के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि यहां राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 खिलाड़ियों के ट्रेड की चर्चा चल रही है.

सैमसन के बदले 2 खिलाड़ी

पिछला आईपीएल सीजन खत्म होने के कुछ दिनों बाद से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के फ्रेंचाइजी छोड़ने की अफवाएं उड़ने लगी थीं और पिछले कुछ हफ्तों में ये अफवाहें सच साबित हो गई थीं. इसके बाद से ही हर किसी की नजरें इस पर थीं कि क्या सैमसन मिनी ऑक्शन में आते हैं या फिर उन्हें किसी के साथ ट्रेड किया जाता है. मगर राजस्थान रॉयल्स उन्हें ट्रेड करने के इरादे से ही लगातार चर्चाओं में लगी हैं और अब बात निर्णायक मोड़ पर आती हुई दिख रही है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजस्थान और चेन्नई के बीच संजू के ट्रेड के लिए चर्चाएं तेज हो गई हैं और इस पूरी डील में कुल 3 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. एक तरफ तो सैमसन अपनी टीम को छोड़कर चेन्नई का दामन थाम सकते हैं, वहीं इसके बदले में CSK अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर सैम करन को राजस्थान भेजने की तैयारी में है.

राजस्थान को खर्चने होंगे पैसे

हालांकि इस डील पर अभी तक मुहर नहीं लगी है लेकिन ये अपने अंजाम तक पहुंचने के ज्यादा करीब दिख रही है. अगर ऐसा होता है तो ये IPL इतिहास के सबसे यादगार और सनसनीजे ट्रेड में से एक हो जाएगा. अगर इस ट्रेड की बारीकियों की बात करें तो सैमसन और जडेजा को लेकर डाइरेक्ट अदला-बदली होगी क्योंकि दोनों की IPL फीस 18-18 करोड़ ही है. वहीं करन को पिछले सीजन में चेन्नई ने 2.40 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में राजस्थान को इसके इतनी रकम चेन्नई के हवाले करनी पड़ेगी.