आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करना है. इसके लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर रखी गई है. इससे पहले कुछ फ्रेंचाइजी ट्रेड विंडो का फायदा उठाते हुए स्क्वॉड में अदला-बदली करने पर भी जोर दे रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील की खबरें जोरों पर हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भी बातचीत चल रही है. इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी सुर्खियों में आ गए हैं, जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं.
मोहम्मद शमी पर इन दो फ्रेंचाइजी की नजर
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले दो टीमों की नजर है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करन चाहती हैं. हालांकि, ऐसे में अगर काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास उन्हें ट्रेड करने का एक बड़ा मौका है. अगर, डील पक्की होती हैं तो शमी को किसी एक टीम में ट्रेड कर दिया जाए. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी, क्योंकि शमी के लिए मैदान में दो टीमें उतरी हैं.
बता दें, मोहम्मद शमी को पिछली मेगा ऑक्शन में SRH ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह सिर्फ 6 विकेट ही चटका सके थे. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, शमी की टीम बदलती है तो ये एक कैश डील होगी. यानी शमी के बदले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसी और खिलाड़ी को अपना हिस्सा नहीं बनाएगी, बल्कि वह इस पैसे का फायदा ऑक्शन में उठाने उतरेगी.
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर
मोहम्मद शमी का आईपीएल सफर हमेशा यादगार रहा है. वह साल 2013 से इस लीग में खेल रहे हैं. पिछले 12 सालों में उन्होंने 119 मैचों में कुल 133 विकेट हासिल किए हैं, जहां उनकी औसत 28.19 और इकोनॉमी रेट 8.63 का रहा है. खासकर 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने कमाल कर दिखाया, जब उन्होंने 2022 में 20 और 2023 में 28 विकेट अपने नाम किए. लेकिन पिछले कुछ समय से चोट के चलते उनके खेल पर असर पड़ा है. जिसके चलते वह टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं.