IPL 2026 Trade: मुंबई की टीम में 5 साल बाद लौटा स्टार ऑलराउंडर, ऑक्शन से पहले ट्रेड हुए ये खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में होगा. इससे पहले सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है. ऐसे में सभी टीमों के बीच हलचल तेज हो गई है और ट्रेड विंडो के तहत स्क्वॉड में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने एक के बाद एक दो कैश डील करके सभी को चौंका दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स से भारत के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को खरीदने के बाद मुंबई ने एक और खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है.

मुंबई इंडियंस की एक और डील डन

आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड विंडो का सबसे ज्यादा फायदा मुंबई इंडियंस ने ही उठाया है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है. खास बात ये है कि इस ट्रेड के लिए भी उन्होंने अपना कोई खिलाड़ी रिलीज नहीं किया है. यानी ये भी एक कैश डील है. शेरफेन रदरफोर्ड पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन वह अब गुजरात टाइटंस से सफल ट्रेड के बाद आईपीएल 2026 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं.

गुजरात टाइटंस की ओर से 2.6 करोड़ रुपए की फीस पर खरीदे गए रदरफोर्ड अपनी मौजूदा फीस पर ही मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे. खास बात ये भी है कि शेरफेन रदरफोर्ड की 6 साल के बाद मुंबई इंडियंस में वापसी हो रही है. वह साल 2020 में इस टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल में 23 मैच खेल चुके शेरफेन रदरफोर्ड अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.