IPL 2026 Retentions: CSK ने धोनी के चहेते मथीशा पथिराना को इसलिए किया बाहर?

Matheesha Pathirana: अपने खास एक्शन की वजह से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले मथिशा पथिराना को चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम से रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जबकि पथिराना धोनी के बेहद खास माने जाते हैं. चेन्नई ने जडेजा को तो टीम से बाहर किया ही लेकिन पथिराना को बाहर करने से फैंस काफी हैरान हैं. ये खिलाड़ी चेन्नई का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट रहा है और पिछले साल उन्हें 13 करोड़ रुपये में चेन्नई ने रिटेन किया था. तो फिर ये फैसला क्यों लिया गया, आइए आपको बताते हैं.

पथिराना क्यों हुए CSK से बाहर?

पथिराना को टीम से बाहर करने की कई वजह हैं. उन्हें बाहर करने का इशारा चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ही दे दिया था. फ्लेमिंग ने कहा था कि चेन्नई पथिराना के घटते असर और उनकी फॉर्म को लेकर काफी चिंतित थी. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के रिलीजिंग प्वाइंट को बदला था जिससे उनका असर लगभग खत्म हो गया. पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा. यही नहीं इस खिलाड़ी ने काफी ज्यादा वाइड्स फेंकी जिसकी वजह से वो आलोचना के शिकार बने.

पथिराना चोट के शिकार

पथिराना अपने छोटे से करियर में कई बार चोट के शिकार हुए हैं. खुद धोनी ने श्रीलंका क्रिकेट को सलाह दी थी कि इस खिलाड़ी का करियर लंबा करियर करने के लिए उनका सही इस्तेमाल करना जरूरी है. पथिराना पिछले कुछ सालों में कई बार चोट की वजह से बाहर रहे हैं जिसका असर उनके खेल पर पड़ा है. कुल मिलाकर पथिराना की फिटनेस और गिरती फॉर्म देखकर चेन्नई ने उन्हें रिलीज किया है. हालांकि इस खिलाड़ी पर वो अगले महीने होने वाली आईपीएल ऑक्शन में दांव लगा सकते हैं. पथिराना अभी 13 करोड़ के हैं, अगर उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन में कम दाम में चेन्नई खरीद लेती है तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स का एक और बड़ा फैसला

चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इस टीम ने जडेजा को ट्रेड कर दिया है. 12 सालों तक वो इस टीम के लिए खेले लेकिन अब उन्हें राजस्थान रॉयल्स को दे दिया गया है. उनकी जगह संजू सैमसन चेन्नई की टीम में आए हैं.