List of Released Players for IPL 2026: रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट IPL की फ्रेंचाइजियों ने जारी कर दिए हैं. खिलाड़ियों को रिलीज करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी. सभी फ्रेंंचाइजिोंयों से रिलीज हुए प्लेयर्स की अब आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में उतरेंगे. किसी फ्रेंचाइजी ने कौन से खिलाड़ी रिलीज किए हैं, आइए जानते हैं.
किस से टीम से, कौन सा खिलाड़ी हुआ Release?
चेन्नई सुपर किंग्स
मतीषा पतिराना, डेवन कॉनवे, रचिन रवींद्र, सैम करन और रवींद्र जडेजा (दोनों ट्रेड)
दिल्ली कैपिटल्स
गुजरात टाइटंंस
कोलकाता नाइट राइडर्स
आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, एनरिख नॉर्खिया, मोईन अली
लखनऊ सुपर जायंट्स
मुंबई इंडियंस
रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान, विग्नेश पुतुर, बेवन जैकब्स, कर्ण शर्मा, लिज्जाड विलियम्स, अर्जन तेंदुलकर (ट्रेड)
पंजाब किंग्स
जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, ऐरन हार्डी और प्रवीण दुबे
राजस्थान रॉयल्स
वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, संजू सैमसन, नीतीश राणा (दोनों ट्रे़ड)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
लियम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, सात्विक चिकारा, लुंगी एनगिडी, टिम साइफर्ट, ब्लेसिंग मुजरबानी, मनोज भांडगे, मोहित राठी