IPL 2026 Player Trade updates: रवींद्र जडेजा को 4 करोड़ का नुकसान, CSK संजू सैमसन को देगी इतना पैसा

Ravindra Jadeja Salary: रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 से चेन्नई सुपरकिंग्स नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स को ट्रेड कर दिया है. बड़ी बात ये है कि संजू सैमसन को पैसों का कोई नुकसान नहीं हुआ है वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा को 4 करोड़ का झटका लगा है. रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स कितना पैसा देगी और संजू सैमसन को क्या फीस मिलने वाली है, आगे जानिए दोनों की पूरी डिटेल.

रवींद्र जडेजा की सैलरी

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल में 12 सीजन खेले लेकिन अब ये दिग्गज ऑलराउंडर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेगा. रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के एवज में लिया है. दिलचस्प बात ये है कि रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स 14 करोड़ रुपये देगी जबकि उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स में एक सीजन के 18 करोड़ रुपये मिलते थे. मतलब जडेजा को 4 करोड़ का नुकसान हो गया है.

संजू सैमसन को मिलेगा इतना पैसा

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे. संजू सैमसन आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्हें 177 मैचों का अनुभव है. संजू सैमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स एक सीजन के 18 करोड़ रुपये देने वाली है. राजस्थान रॉयल्स भी उन्हें इतना ही पैसा देती थी.

इन खिलाड़ियों की भी टीम बदली

सिर्फ जडेजा और संजू सैमसन नहीं बल्कि 6 और खिलाड़ियों की भी टीमें बदली हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन अब चेन्नई सुपरकिंग्स की बजाए राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. इन्हें पिछले सीजन की तरह ही 2.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस खिलाड़ी की ये तीसरी टीम होने वाली है. इससे पहले वो पंजाब किंग्स और चेन्नई के लिए खेले हैं.

मोहम्मद शमी भी अब सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हो गए हैं. इस खिलाड़ी को लखनऊ की टीम में भी एक सीजन के 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. शमी को 119 मैचों का अनुभव है और वो कुल पांच फ्रेंचाइजियों के लिए खेले हैं. साल 2023 में इस खिलाड़ी ने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीती थी.

अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश राणा की सैलरी ये होगी

अर्जुन तेंदुलकर को भी मुंबई इंडियंस ने लखऊ सुपर जायंट्स को ट्रेड कर दिया है. इस खिलाड़ी को एक सीजन के 30 लाख रुपये मिलने वाले हैं. नीतीश राणा की बात करें तो ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चला गया है. राणा को 4.2 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. लेग स्पिनर मयंक मार्कण्डेय जो कि पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में ट्रेड के तहत शामिल किया है. मार्कण्डेय को 30 लाख रुपये प्रति सीजन मिलेंगे. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डोनोवन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया है. फरेरा को राजस्थान की टीम प्रति सीजन एक करोड़ रुपये देगी, उनकी पिछली सैलरी 75 लाख रुपये थी.