IPL 2026: CSK से बाहर, MI में एंट्री? एमएस धोनी की इस Photo पर मचा बवाल

क्रिकेट जगत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहते हैं. वह सोशल मीडिया का भी काफी कम इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर धोनी की फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन उनकी इस फोटो ने अफवाहों के बाजार को गर्म कर दिया है. फैंस अब अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं.

CSK के लिए नहीं खेलेंगे धोनी?

दरअसल, सोशल मीडिया पर धोनी का जो फोटो वायरल हो रही वो एक फुटबॉल मैच के दौरान ली गई है. जिसमें धोनी ने जो जर्सी पहनी हुई है उस पर मुंबई इंडियंस का लोगो है. जो चलते फैंस के बीच अफवाहों का बाजार गर्म कर रही है. कुछ फैंस का मानना है कि क्या यह फोटो धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से दूर जाने का संकेत है? धोनी ने अपना लगभग पूरा आईपीएल करियर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है और मुंबई इंडियंस सीएसके की चिर-प्रतिद्वंद्वी है. ऐसे में धोनी को इस जर्सी में देखकर हर कोई हैरान है.

नीले रंग की इस जर्सी पर एमआई का लोगो साफ दिखाई दे रहा है, जो धोनी की सीएसके यूनिफॉर्म से बिल्कुल अलग है. वहीं, धोनी को हमेशा सीएसके का चेहरा माना जाता रहा है, ऐसे में ये फोटो काफी सुर्खियां बटोर रही है. उनकी फिटनेस और आईपीएल 2026 में हिस्सेदारी को लेकर पहले से ही चर्चाएं चल रही हैं, और इस फोटो ने आग में घी डाल दिया है. हालांकि, अभी तक न धोनी की ओर से, न ही सीएसके या एमआई मैनेजमेंट की ओर से इस फोटो पर कोई सफाई आई है.

IPL 2026 में खेलने पर सस्पेंस

धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. उसके बाद से हर साल कयास लगाया जाता है कि वह आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. पिछले सीजन वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. लेकिन अब आईपीएल 2026 से पहले एक बार फिर साफ नहीं है कि 44 साल के धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. धोनी ने हाल ही में इस बारे में बात की थी और बताया था कि वह दिसंबर तक फैसला लेंगे.