IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इस बार दसों फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में छोटे-मोटे बदलाव करने के लिए तैयार हैं. कुछ टीमों के पास बड़ी रकम है, तो कुछ के पास सीमित बजट है. कुल मिलाकर टीमों को अपनी कमियों को दूर करना है, जैसे कुछ को बल्लेबाजी, तो कुछ को गेंदबाजी या ऑलराउंडर की जरूरत है. ऑक्शन में 350 से ज्यादा खिलाड़ी उतरने वाले हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (पर्स: 64.3 करोड़)
आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उतरेगी. उनकी टीम में ओपनर, घरेलू स्पिनर और विकेटकीपर जैसे कई गैप हैं, जिसके चलते वह ऑक्शन में कई बड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है. कैमरन ग्रीन बतौर ऑलआउंडर उनकी पहली पसंद हो सकते हैं. उन्हें ऑक्शन में कम से कम छह खिलाड़ी खरीदने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (पर्स: 43.4 करोड़)
सीएसके की टॉप ऑर्डर और गेंदबाजी काफी मजबूत है, लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर में दो बल्लेबाजों की जरूरत है. साथ ही एक ऐसा स्पिनर चाहिए जो बल्लेबाजी भी कर सके. रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रैड करने के बाद उनकी नजर नए ऑलराउंडर्स पर भी रहने वाली है. कैमरन ग्रीन या लियाम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ी उनके निशाने पर हो सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (पर्स: 25.5 करोड़)
हैदराबाद की बल्लेबाजी दमदार है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज और एक फिनिशर की कमी है. वह ऑक्शन में बैकअप ओपनर भी तलाश सकते हैं. उनके अनकैप्ड खिलाड़ी पहले से ही अच्छी हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (पर्स: 22.95 करोड़)
लखनऊ की लाइनअप अच्छी है, लेकिन लोअर ऑर्डर में एक-दो हिटर और एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है. भारतीय स्पिनर्स पर भी उनकी नजर रहने वाली है. उनका पेस अटैक फिटनेस पर निर्भर है, इसलिए बैकअप अहम रहने वाला है.
दिल्ली कैपिटल्स (पर्स: 21.8 करोड़)
दिल्ली की टीम काफी संतुलित है, लेकिन ओपनिंग में एक बल्लेबाज और कुछ बैकअप की कमी है. विदेशी स्लॉट्स ज्यादा होने से वह ओवरसीज ओपनर पर दांव लगा सकते हैं. बैकअप भारतीय स्पिनर और मिडिल ऑर्डर के लिए विदेशी बल्लेबाज भी उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स (पर्स: 16.05 करोड़)
राजस्थान की बल्लेबाजी और सीम अटैक मजबूत है, लेकिन एक ऑलराउंडर और बैकअप खिलाड़ियों की कमी है. वह अनकैप्ड भारतीय युवाओं पर फोकस कर सकते हैं, क्योंकि उनकी युवा प्रतिभा खोजने की पुरानी आदत है. इसके अलावा टीम इस बार नए कप्तान के साथ भी उतरने वाली है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (पर्स: 16.4 करोड़)
डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी की टीम सेट है, लेकिन पूरे स्क्वॉड में बैकअप की जरूरत है. विदेशी फिनिशर का बैकअप और घरेलू युवा प्रतिभा पर जोर रहेगा. टीम के पास ज्यादा बड़ा पर्स भी नहीं है.
गुजरात टाइटंस (पर्स: 12.9 करोड़)
गुजरात का टॉप थ्री मजबूत है, लेकिन नंबर 5-6 पर एक विस्फोटक बल्लेबाज चाहिए. उनके पास सीमित बजट है, ऐसे में उन्हें बड़े खिलाड़ी खरीदने में दिक्कत हो सकती है. अनकैप्ड युवा खिलाड़ी भी विकल्प हो सकता है.
पंजाब किंग्स (पर्स: 11.5 करोड़)
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पंजाब ने ज्यादातर टीम बरकरार रखी है. ऐसे में उन्हें ज्यादा बड़े खिलाड़ियों की तलाश नहीं है. उन्हें प्रीमियम घरेलू प्रतिभा और विकेटकीपर की बैकअप की तलाश है. ऐसे में सीमित रकम से वह चुनिंदा दांव खेलेंगे.
मुंबई इंडियंस (पर्स: 2.75 करोड़)
मुंबई की टीम लगभग पूरी है, सिर्फ एक विदेशी स्लॉट बाकी है. वह युवा खिलाड़ियों या बेस प्राइस पर उपलब्ध खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे. ज्यादा बदलाव की गुंजाइश भी नहीं है.