IPL 2026 Auction से एक घंटे पहले सरफराज खान ने मारे 7 छक्के, सबसे तेज अर्धशतक ठोका

Sarfaraz Khan Fastest Fifty: सरफराज खान को भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का स्टार माना जाता है लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने दूसरे रूप के दर्शन भी करा दिए हैं. सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए महज 22 गेंदों में 73 रन ठोक दिए. सरफराज का स्ट्राइक रेट 331.82 का रहा और उनके बल्ले से 7 छक्के और 6 चौके निकले. सरफराज ने महज 15 गेंदों में अर्धशतक ठोका जो कि उनके करियर का सबसे तेज पचासा है. पिछले मैच में सरफराज ने 18 गेंदों में फिफ्टी मारी थी लेकिन अब उन्होंने 3 गेंद पहले ही ये काम कर दिखाया.

आईपीएल ऑक्शन में दिखेगा जलवा

सरफराज के बल्ले से टाइमिंग तो अच्छी हो ही रही है लेकिन उनकी इस पारी की टाइमिंग कुछ ज्यादा ही बेहतरीन है. वो इसलिए क्योंकि उनका ये तूफानी अर्धशतक आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन से ठीक एक घंटे पहले निकला है. जाहिर तौर पर सरफराज को ऑक्शन में इसका फायदा मिल सकता है. सरफराज हालांकि पिछले 2 सालों से आईपीएल में नहीं खेल पाएं हैं लेकिन इस बार उनका दावा मजबूत है.