IPL 2026 Auction, Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को आईपीएल 2026 की ऑक्शन में छप्परफाड़ पैसा मिला है. इंग्लिस को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 8.6 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है. (PC-PTI)
जॉश इंग्लिस के टैलेंट के हिसाब से ये कीमत ज्यादा नहीं हैं लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया का ये विकेटकीपर आईपीएल 2026 में सिर्फ चार ही मैचों के लिए उपल्बध रहने वाला है. इसके बावजूद उन्हें इतनी बड़ी कीमत मिली है. (PC-PTI)
जॉश इंग्लिस की आईपीएल 2026 के दौरान ही शादी है. वो ऑक्शन में आने से पहले ही बता चुके हैं कि वो चार मैच ही खेलेंगे. इसके बावजूद लखनऊ ने उनपर बहुत बड़ा दांव खेल दिया.(PC-PTI)
जॉश इंग्लिस को खरीदने के लिए लखनऊ और सुपरजायंट्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. हैदराबाद ने 8.4 करोड़ तक उनपर दांव खेला लेकिन अंत में लखनऊ ने उन्हें खरीद लिया. (PC-PTI)
जॉश इंग्लिस ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 30.88 की औसत से 278 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का रहा. ये खिलाड़ी टॉप ऑर्डर से लेकर नंबर 6 तक कहीं भी बैटिंग कर सकता है.(PC-PTI)



