T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में कुल 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, जिसमें से 6 वो खिलाड़ी हैं, जो दिसंबर 2025 में अबू धाबी में हुए IPL 2026 के ऑक्शन बिके थे.
जिन पर IPL टीमें करोड़ों की बोली लगा चुकी हैं. हालांकि, इसमें अगर रिटेन हुए 3 और खिलाड़ियों को जोड़ दें, तो पाएंगे कि न्यूजीलैंड ने T20 वर्ल्ड कप की टीम में 15 में से 9 उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जो IPL 2026 में भी खेलने वाले है.
IPL 2026 के ऑक्शन में बिके खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप
अब सवाल है कि न्यूजीलैंड की की टीम में जगह बनाने वाले वो कौन से 6 खिलाड़ी हैं जो IPL 2026 के ऑक्शन में बिके थे और किन 3 को रिटेन किया गया था? सबसे पहले IPL ऑक्शन में बिकने वाले 6 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं. इनमें- टिम साइफर्ट, फिन एलेन, जैक डफी, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र और एडम मिल्न का नाम है. वहीं जो 3 खिलाड़ी IPL 2026 के लिए रिटेन हुए हैं और उन्हें न्यूजीलैंड ने अपनी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी है, उनमें- मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन- का नाम है.
किस IPL टीम से जुड़ा न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी?
को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में IPL 2026 के लिए खरीदा है. इनके अलावा रचिन रवींद्र और फिन एलेन को भी 2 करोड़ की बेस प्राइस पर KKR ने ही खरीदा है. RCB ने जैकब डफी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मैट हेनरी को 2 करोड़ रुपये में CSK ने खुद से जोड़ा. वहीं जो कीवी प्लेयर थोड़ा महंगा बिका वो रहे एडम मिल्न, जिनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ खर्च किए.
इनके अलावा मिचेल सैंटनर (MI), ग्लेन फिलिप्स (GT) और लॉकी फर्ग्यूसन (PBKS) को उनके 2-2 करोड़ रुपये की प्राइस पर रिटेन किया गया है.
MI ने जिसे रिटेन किया, वो T20 WC में होगा कप्तान
मुंबई इंडियंस में रिटेन हुए मिचेल सैंटनर पहले से ही न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान हैं. वही. T20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते दिखेंगे. उनके अलावा ईश सोढी, जिमी नीशाम, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो IPL 2026 में खेलते भले ना दिखें पर उससे पहले होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते दिखेंगे.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साइफर्ट, फिन एलेन, जैक डफी, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र, एडम मिल्न, ईश सोढी, जिमी नीशाम, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल