आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. हाल ही में कुछ टीमों ने बड़े बदलाव भी किए हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स से एक बड़ी खबर निकलकर आई है. एक दिग्गज ने पंजाब किंग्स से अलग होने का फैसला ले लिया है. ये दिग्गज पिछले कई सीजन से टीम के साथ काम कर रहा था. लेकिन अब उसने अपनी भूमिका से इस्तीफा देते हुए पंजाब किंग्स को आगामी सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की सूचना दी है.
इस दिग्गज ने छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ
भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी ने पंजाब किंग्स के साथ अपने सफर को अलविदा कह दिया है. स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देते हुए उन्होंने आगामी सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की सूचना दी है. सूत्रों के मुताबिक, जोशी अब बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से जुड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है सुनील जोशी ने लेटर लिखकर टीम को जानकारी दी है कि वह टीम से अलग हो रहे हैं. उन्होंने हेड कोच रिकी पॉन्टिंग को भी व्यक्तिगत रूप से अपने इस फैसले के बारे में बताया है. बता दें, जोशी पहले भी पंजाब किंग्स के साथ हेड कोच अनिल कुंबले (2020-22 के बीच) के अंडर काम कर चुके हैं. वह कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश राज्य टीम के हेड कोच भी रहे हैं. इसके अलावा वह टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए खेले 84 मैच
सुनील जोशी की नई भूमिका बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने की संभावना है, जहां वे युवा खिलाड़ियों के विकास और कोचिंग पर फोकस कर सकेंगे. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. वहीं, सुनील जोशी ने 1996 से 2001 के बीच भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले, जहां उन्होंने कुल 110 विकेट हासिल किए.