IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स में संजू सैमसन की एंट्री? बस यहां अटकी हुई है डील

आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की टीम सुर्खियों में बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट को साफतौर पर कह दिया है कि वह अलगे सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके लिए उन्होंने खुद को ट्रेड करने के लिए कहा है या फिर ऑक्शन के लिए रिलीज करने को बोला है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स ने संजू सैमसन में दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन ये डील इतनी आसान नहीं रहने वाली है.

संजू सैमसन को ट्रेड करेगी दिल्ली कैपिटल्स?

आईपीएल के आगामी सीजन 2026 को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों में खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त और रिटेंशन की चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की टीम संजू सैमसन को आईपीएल ट्रेड विंडो के तहत खरीदना चाहती है. लेकिन सवाल यह कि आखिर किस खिलाड़ी के बदले यह सौदा संभव हो पाएगा.

आईपीएल 2025 के दौरान सैमसन और आरआर के बीच कुछ मतभेदों की खबरें सामने आई हैं, जिसके चलते वह नई टीम की तलाश में बताए जा रहे हैं. लेकिन ट्रेड का रास्ता आसान नहीं है. राजस्थान रॉयल्स सैमसन को आसानी से जाने नहीं देगी, क्योंकि वह अपनी कोर टीम को मजबूत रखना चाहेगी. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के पास कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्हें ट्रेड टेबल पर रखा जा सकता है. लेकिन दिल्ली की टीम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि वह किस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर सकते हैं.

क्या है आईपीएल ट्रेड विंडो?

आईपीएल ट्रेड विंडो एक ऐसा नियम होता है जिसके तहत टीमें ऑक्शन से पहले या बाद में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं. फिलहाल आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुली हुई है. आईपीएल सीजन के खत्म होने के एक महीने बाद ट्रेड विंडो ओपन हो जाती है, जो ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है. इसके तहत फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने प्लेयर्स की अदला बदली कर सकती हैं. या फिर टीम प्लेयर को ट्रेड करने वाली फ्रेंचाइजी को बदले में पैसे देती है.