IPL 2026 Delhi Capitals Captain: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खेमे से एक बड़ा बदलाव सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी के पद से हटा दिया है. अक्षर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान थे, लेकिन अब वह सिर्फ खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा रहेंगे. उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा, इसको लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दिल्ली कैपिटल्स का बदलेगा कप्तान
यह फैसला फ्रेंचाइजी के लिए सरप्राइजिंग हो सकता है, क्योंकि अक्षर ने 2025 सीजन में टीम को 14 मैचों में 7 जीत दिलाई थी और पांचवें स्थान पर पहुंचाया था. हालांकि, प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने के कारण मैनेजमेंट नई दिशा में सोच रहा है. अक्षर टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने रहेंगे, लेकिन लीडरशिप की जिम्मेदारी अब किसी और के कंधों पर जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल नए कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. राहुल पहले ही टीम में सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी कप्तानी का अनुभव पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रहा है. फ्रेंचाइजी उन्हें लीडरशिप ग्रुप का प्रमुख बनाकर टीम को नई ऊर्जा देना चाहती है. हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है.
टीम इंडिया में मिला प्रमोशन
अक्षर पटेल भले ही आईपीएल में इस बार कप्तानी करते हुए नजर ना आएं, लेकिन टीम इंडिया में हाल ही में उन्हें प्रमोशन मिला है. बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जो उनकी लगातार अच्छी फॉर्म को देखते हुए लिया गया फैसला माना जा रहा है. उन्हें शुभमन गिल की जगह ये जिम्मेदारी मिली है. अक्षर इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए ये भूमिका निभा चुके हैं और आईपीएल में भी इसी रोल में नजर आ सकते हैं.