IPL 2026 से पहले RCB को लग सकता है बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस से मांगनी

IPL 2026 Royal Challengers Bengaluru: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के बाद से ही सरकार और फ्रेंचाइजी दोनों ही बहुत ही संभल कर कदम उठा रही है. इस बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में फ्रेंचाइजी को अल्टीमेटम मिला है.

बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 जनवरी तक मोहलत दी है. इस डेट तक उन्हें अपने होम ग्राउंड का फैसला करना है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी अब मुंबई इंडियंस से मदद मांग रही है.

फंस गया है आरसीबी के होम ग्राउंड का मामला

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर्नाटक सरकार के नए नियमों से डर गए हैं. जिसके मुताबिक मैच या कोई कार्यक्रम हो तो उसके आसपास की बाहरी रोड पर भी अगर कोई घटना होती है, तो उसके लिए मैच या कार्यक्रम का आयोजक ही जिम्मेदार होगा. इस नियम के कारण आरसीबी के मालिक डरे हुए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी करने के लिए सरकार ने जगह का फैसला लिया. इसी जगह पर पहले म्यूजिक सिस्टम लगता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी 5 मैच नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित करना चाहती है. वहीं 2 मुकाबले रायपुर में आयोजित करना चाहती है. हालांकि इसको लेकर भी अभी तक मैनेजमेंट ने कोई फैसला नहीं लिया है.

 

 

मुंबई इंडियंस से मदद मांग रही है RCB

जागरण की इस रिपोर्ट के मुताबिक नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में 5 मैच आयोजित करने के लिए आरसीबी को मुंबई इंडियंस से मदद मांगनी होगी. दरअसल आईपीएल के नियमों के मुताबिक जब भी आप किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के शहर में मैच आयोजित करते हैं, तो उस शहर की फ्रेंचाइजी से उन्हें एनओसी लेना होगा. आरसीबी जल्द इस बारे में मुंबई इंडियंस से बात कर सकती है. चुनाव के कारण भी बीसीसीआई आईपीएल 2026 का शेड्यूल नहीं जारी कर पा रही है.

Leave a Comment