The RAPP sheet: 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में हुए IPL 2026 के ऑक्शन में जो खिलाड़ी नहीं बिके, BCCI ने उनमें से 1307 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, जिसे RAPP यानी रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल कहा जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में RAPP शब्द भले ही उतना पॉपुलर ना हो, लेकिन ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. RAPP में शामिल खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिल सकता है.
क्या है RAPP?
RAPP यानी रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल वो खिलाड़ी होते हैं, जिन्होंने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और उस प्रक्रिया से अपना नाम वापस नहीं लिया था. सीधे शब्दों में बस यही जान लीजिए कि BCCI की तैयार की ये पूल उन सिर्फ उन खिलाड़ियों के बीच से ही तैयार हुई है, जो IPL 2026 के ऑक्शन में नहीं बिके थे.
RAPP में शामिल ये बड़े विदेशी नाम
स्टीव स्मिथ, रीस टॉपली, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फ्रेंचाइजी के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध हो सकते हैं. यानी, उनके नाम RAPP लिस्ट में हैं. यहां तक कि इंटरनेशनल वनडे में भारतीय टीम के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहे डैरिल मिचेल का नाम भी उस लिस्ट में 98वें नंबर पर शामिल है. डैरिल मिचेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज में मिचेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली जगह
भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, दीपक हुड्डा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें 75 लाख रुपये की उनकी बेस प्राइस के साथ BCCI ने RAPP लिस्ट में जगह दी है.
RAPP में शामिल खिलाड़ी खेल सकते हैं IPL, बशर्ते…
BCCI के नियमों के अनुसार, कोई भी फ्रेंचाइजी ऑक्शन में तय कीमत से कम पर RAPP के किसी भी खिलाड़ी को साइन नहीं कर सकती. कभी-कभार RAPP में शामिल खिलाड़ियों को कुछ फ्रेंचाइजियां नेट बॉलर के तौर पर इस्तेमाल करती है. लेकिन, उस सूरत में BCCI ये क्लियर करती है कि उस खिलाड़ी पर उस फ्रेंचाइजी का कोई अधिकार नहीं. मतलब, कोई दूसरी फ्रेंचाइजी अगर उसे रिप्लेसमेंट के तौर पर खुद से जोड़ना चाहे तो कर सकती है.