IPL 2026 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के रिटेंशन का ऐलान हो चुका है और फैंस को सबसे बड़ी राहत मिली है एमएस धोनी के रूप में, जो अगला सीजन खेलने के लिए लौट रहे हैं. पिछले 2-3 सीजन से फिटनेस और संन्यास की अटकलों के कारण धोनी के IPL में खेलने को लेकर अटकलें लगाई जाती हैं लेकिन वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरी तरह फिट होकर लौटते रहे हैं. एक बार फिर वो अपनी टीम के लिए वापसी करने वाले हैं और वो नए सीजन के लिए कितने फिट हैं, इसकी एक झलक उन्होंने टेनिस कोर्ट में दिखाई. रांची में एक टेनिस चैंपियनशिप में खेलते हुए धोनी ने फैंस को हैरान किया, बल्कि दोस्त के साथ चैंपियनशिप भी जीत ली.
क्रिकेट की 22 गज की पिच पर अपने बल्ले से कई बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले धोनी टेनिस रैकेट से भी कमाल करने में चूकते नहीं हैं. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित एक टेनिस टूर्नामेंट में धोनी के टेनिस स्किल्स का मजेदार नजारा दिखा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने अपने शहर के इस खास टूर्नामेंट में न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि फैंस को एंटरटेन किया और फिर अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इनाम भी बांटे.
धोनी जब भी रांची की सड़कों पर अपनी बाइक या कार लेकर उतरते हैं या फिर जब स्टेडियम पहुंचते हैं तो उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैंस उतावले हो जाते हैं. ऐसे में जब वो टेनिस कोर्ट कोर्ट पर उतरे तो फैंस का उत्साह का चरम पर पहुंच गया. इस दौरान धोनी ने टेनिस कोर्ट पर अपना फुर्तीला अंदाज दिखाकर अपनी 44 साल की उम्र में भी फिटनेस से हर किसी को चौंका दिया. स्थानीय खिलाड़ियों ने भी धोनी के साथ खेलते हुए उत्साह दिखाया.
धोनी इस टेनिस टूर्नामेंट में अपने दोस्त जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ डबल्स खेलने उतरे थे और अपने चैंपियन मिजाज और अंदाज को जारी रखते हुए यहां भी फाइनल में पहुंचकर जीत दर्ज की. धोनी लगभग हर साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं और कुछ मौकों पर जीत भी चुके हैं. इसके बाद समापन समारोह में उन्होंने विजेताओं और उप-विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान धोनी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी भारी भीड़ लगी रही. टेनिस मैच के बाद स्टेडियम के जिम में महेंद्र सिंह धोनी ने खूब पसीना बहाया.