IPL 2026 में बॉलिंग नहीं कर पाएगा ये खिलाड़ी? ऑक्शन से पहले BCCI ने टीमों को किया सतर्क

16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. करीब 350 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा हैं, जिन पर बोली लगेगी. इनमें से ही एक खिलाड़ी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी को सतर्क किया है. ये खिलाड़ी हैं भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा. BCCI ने सभी 10 टीमों को बताया है कि हुड्डा को इस IPL में गेंदबाजी से रोका जा सकता है और इसकी वजह उनका गेंदबाजी एक्शन है.

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि BCCI ने दीपक हुड्डा को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाली सूची में रखा है, जिसके चलते वो आने वाले IPL सीजन में उनको बॉलिंग करने से प्रतिबंधित किया जा सकता है. 30 साल के भारतीय ऑलराउंडर हुड्डा मुख्य रूप से बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते हैं लेकिन साथ ही पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. हालांकि फिलहाल उनका एक्शन संदिग्ध श्रेणी में है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर हुड्डा के गेंदबाजी एक्शन को IPL शुरू होने से पहले या टूर्नामेंट के दौरान फिर से संदिग्ध पाया जाता है तो उनकी बॉलिंग पर बैन लग जाएगा और वो सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेल सकेंगे. भारत के लिए वनडे और टी20 में कुल 31 मैच खेलकर 9 विकेट लेने वाले हुड्डा ने अपने IPL करियर में करीब 63 ओवर गेंदबाजी की है और 10 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए दीपक हुड्डा ने एक भी मैच में गेंदबाजी नहीं की थी.

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा के बॉलिंग एक्शन को लेकर ये ताजा जानकारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद आई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिलाकर कुल 6 ओवर की गेंदबाजी की है. हाल ही में 8 दिसंबर को एक मैच में उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 3 विकेट उन्होंने लिए थे.

हालांकि दीपक हुड्डा ने खुद को ऑक्शन के लिए बतौर ऑलराउंडर ही रजिस्टर कराया है और उन्हें सेट नंबर-2 में रखा है, जो ‘कैप्ड’ ऑलराउंडर्स से भरा है. हुड्डा ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. अभी तक IPL में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई के लिए खेल चुके हुड्डा की नीलामी पर BCCI की चेतावनी का क्या असर होगा और कौन सी टीम उन पर दांव लगाएगी, ये देखने लायक होगा.