IPL 2026 ऑक्शन पर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, वेन्यू तय!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले ऑक्शन में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. ये ऑक्शन कब और कहां होगा इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला ले लिया है. आईपीएल 2026 का ऑक्शन विदेश में होने जा रहा है. ये लगातार तीसरा मौका होगा जब ऑक्शन भारत के बाहर होगा. इससे पहले साल 2023 में दुबई और साल 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था.

आईपीएल ऑक्शन पर बड़ा फैसला

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुद ये जानकारी दी है. पिछले साल सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन के बाद इस बार मिनी ऑक्शन देखने को मिलेगा. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘अबू धाबी को ऑक्शन वेन्यू के रूप में चुना गया है.’

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शन का आयोजन 15 या 16 दिसंबर को होने की संभावना है. आईपीएल ऑक्शन हमेशा से ही उत्साह का केंद्र रहा है. हमेशा फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किस खिलाड़ी को खरीदेगी. हालांकि, ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो भी खुली हुई है, जिसके तहत खिलाड़ियों की अदला-बदली हो सकती है. लेकिन ये विंडो भी ऑक्शन से 7 दिन पहले बंद हो जाएगी.

खबर अपडेट हो रही है…