आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है. टीम को नया फील्डिंग कोच मिल गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी. केकेआर ने इस सीजन के लिए एक नया और ताजा सपोर्ट स्टाफ तैयार किया है. वह पहले ही कई दिग्गजों को अपनी टीम में शामिल कर चुकी है.
KKR को मिला नया फील्डिंग कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले दिशांत याग्निक को टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है. दिशांत याग्निक एक पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन किया है. आईपीएल में उन्होंने 2011 से 2014 के बीच कुल 25 मैच खेले थे. रिटायरमेंट के बाद वह आईपीएल के कई सीजनों में फील्डिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं. अब वह केकेआर के साथ काम करेंगे, जहां उनकी नजर फील्डिंग के लेवल को बढ़ाने पर होगी.
खबर अपडेट हो रही है…